दुर्ग

स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदम के प्रति लोगों को जगाने डेमो क्लास
05-Dec-2022 3:28 PM
स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदम के प्रति लोगों को जगाने डेमो क्लास

महापौर-एल्डरमेन सहित सैकड़ों मौजूद रहे 
16 से 18 दिसम्बर तक शिविर दुर्ग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 दिसंबर। शहर के पद्मनाभपुर स्टेडियम में 16, 17 व 18 दिसम्बर को सुबह 6.30 से 8.30 बजे नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया है।
सही आहार, सही व्यायाम और सही ध्यान’ पर आधारित शिविर की केंद्रीय अवधारणा मस्तिष्क की ऊर्जा को जागृत करती है, जो व्यक्ति को स्वयं का स्वामी बनने की ओर ले जाती है। शिविर में ‘प्रवचन नहीं, प्रयोग ’थीम पर ‘शब्दों’ की जगह परिणाम देने वाली तकनीक बताई जा रही है। 
सत्र के बाद, वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया गया क्षारीय नाश्ता परोसा जाता है, जो मस्तिष्क की ऊर्जा को जगाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है और इसके लिए आवश्यक पोषक तत्वों को पूरा करता है।
इंदौर से आए युवाओं द्वारा आयोजित शिविर की सफलता को देखते हुए हैप्पीनेस क्लब, सिंधु भवन, एसएसडी धाम, अटल उद्यान पदनाभपुर, सुराना भवन, सिटी सेंटर मॉल स्टेशन रोड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 दिसंबर रविवार को शिविर का आयोजन किया गया है। 
महावीर लेक व्यू सोसायटी के अध्यक्ष पराग जैन ने सोसाइटी के सदस्यों से शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन 11, 12 व 13 दिसंबर को सुबह 7 से 9 बजे तक पद्मनाभपुर स्टेडियम में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
सन टू हयूमन फाउंडेशन के सदस्यों ने परम आलय के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से भारत और विदेशों में 200 से अधिक शिविरों का आयोजन करने के बाद, स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदम के प्रति लोगों को जगाने शहर के पद्मनाभपुर स्टेडियम में 16, 17 व 18 दिसम्बर को सुबह 6.30 से 8.30 बजे नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया है।
पद्मनाभपुर उद्यान की डेमो क्लास में महापौर धीरज बाकलीवाल,रायपुर पूर्व महापौर किरणमयी नायक और एल्डरमेन राजेश शर्मा सैकड़ों लोग उपस्थित  रहे।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को जारी किए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें से एक दाई-दीदी क्लीनिक भी संचालित है। योजना का समुचित रूप से क्रियान्वयन हेतु सभी जोन आयुक्त को प्रभारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने निर्देश दिए है।
 जारी निर्देश के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सेवा का लाभ शहरी स्लम में निवासरत तीनों वर्ग के श्रमिकों एवं अन्य को दिया जाना है। प्रत्येक कैंप स्थलों पर शेष पंजीकृत श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही 100त्न किया जाना है, श्रम विभाग से इस कार्य के लिए जोन के एआरओ द्वारा समन्वय आदि का कार्य अजय शुक्ला प्रभारी अधिकारी सामाजिक पेंशन के साथ किया जाएगा।
 योजना का लाभ अधिकतम हितग्राहियों को दिया जाना है इसलिए शिविर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है। क्षेत्र के मितानिन, सीपीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को कैंप शेड्यूल सूची उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक जोन द्वारा कैंप का प्लान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद आदि को भी समय पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल द्वारा प्रत्येक शिविर में पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, शिविर ऐसे स्थलों पर लगे जहां पर शौचालय, छाया, पानी आदि की व्यवस्था हो तथा स्थल पर साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित हो।
 शिविर के 1 दिन पूर्व मुनादी के माध्यम से शिविर स्थल का व्यापक रूप से प्रचार, प्रसार जोन आयुक्त सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी, शिविर प्रारंभ होने के पूर्व एवं शिविर समापन के पश्चात शौचालय का साफ-सफाई एवं अन्य कार्य स्वच्छता कर्मी के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा जोन आयुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर का सतत निरीक्षण करेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news