महासमुन्द

21 करोड़ की अदायगी के लिए भटक रहे निवेशक सहारा इंडिया निवेशक संघ ने कराया संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित
05-Dec-2022 4:34 PM
21 करोड़ की अदायगी के लिए भटक रहे निवेशक  सहारा इंडिया निवेशक संघ ने कराया संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 5 दिसंबर। सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले लोगों को परिपक्वता तिथि पूरा होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो सका है। करीब 21 करोड़ रुपए की राशि की अदायगी के लिए निवेशकों को भटकना पड़ रहा है। राशि का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर निवेशक और अभिकर्ताओं ने कल रविवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं। जिस पर विधायक चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।
 रविवार को सहारा इंडिया कार्यकर्ता एवं निवेशक संघ के अध्यक्ष राकेश सोनी, जिला प्रवक्ता पंकज सोनी, उपाध्यक्ष राकेश चंद्राकर, सचिव हलधर बघेल, कोषाध्यक्ष बिंदु आचार्य सहित कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रकला चंद्राकर, टेमन चंद्राकर,  स्वेता गुप्ता, दीपक शर्मा,  चन्द्रकांत चंद्राकर, सरोजनी सेन, कालिंदी मैडम, कुनी बेहरा, देवेन्द्र चंद्राकर,ज्योति चंद्राकर सहित अन्य निवेशक संसदीय सचिव निवास पहुंच कर परिपक्वता राशि की वापसी के लिए ध्यानाकर्षित कराया। 
इस दौरान उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया ने पांच साल से अधिक समय बीतने व निवेशकों को परिपक्वता तिथि पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। निवेशक संघ लगातार वर्ष 2019 से लेकर अब तक चार कलेक्टरों को सत्रह बार अलग-अलग तिथि में 21 करोड़ की अदायगी के लिए एवं सहारा इंडिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए ध्यानाकर्षित करा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही दूसरी स्कीम में पुनर्निवेश कहकर टालमटोल किया जा रहा है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों से जल्द ही चर्चा करने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news