रायपुर

मंदिर की दानपेटी चुराने वाला गिरफ्तार, 25 सौ खर्च कर दिए
05-Dec-2022 5:39 PM
मंदिर की दानपेटी चुराने वाला गिरफ्तार, 25 सौ खर्च कर दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। धरसींवा के ग्राम कपसदा स्थित मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले आरोपी विशाल राजगोड़ गिरफ्तार कर दानपेटी बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम रैता निवासी और सरपंच  विद्या भूषण वर्मा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह ग्राम कपसदा स्थित ओम श्री सिद्ध भैरवबाबा धाम का सदस्य भी है। जहां भैरवबाबा मंदिर के अलावा सांई मंदिर भी हैं जिसमें दान पेटी स्थापित हैं। 16 नवंबर को शाम करीब 7 बजे पंडित इंद्रिका प्रसाद सांई मंदिर गये थे तो देखें  कि मंदिर के अंदर रखी दान पेटी नहीं है। पेटी की कीमत  3,000 रूपए जिसमें एक चांदी का सिक्का नगदी 3,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 9,000/- रूपए है। कोई अज्ञात चोर दानपेटी सहित उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। धरसींवा पुलिस की टीम ने विद्याभूषण , मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों से  पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी तेज की।

 इसी दौरान ग्राम  जलसो तिल्दा नेवरा निवासी विशाल राजगोड़ के संबंध में  जानकारी मिली। उसे पकडक़र पूछताछ करने पर विशाल ने चोरी  करना स्वीकार किया । उसे गिरफ्तार कर दानपेटी, एक चांदी का सिक्का तथा नगदी 500/- रूपए जप्त किया।


अन्य पोस्ट