बलौदा बाजार

नाबालिग को भगाकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
06-Dec-2022 3:10 PM
नाबालिग को भगाकर  रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 6 दिसंबर।  नाबालिग को भगाकर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नाबालिग लडक़ी घर में बिना बताये कहीं चली गई थी जो घर वापस नहीं आई। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने की प्रबल संभावना पर धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं पीडि़ता का पतासाजी गंभीरता से किया जा रहा था।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मुस्कान अभियान के दौरान पतासाजी कर 3 दिसंबर को पीडि़ता और आरोपी व्यास नारायण जांगड़े  को सरोना से गिरफ्तार किया गया और नाबालिग को उसके परिवार को सौंप दिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से धारा 363, 366, 376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट