महासमुन्द

घर-घर जाकर मीजल्स रूबेला-विशेष टीकाकरण हेड काउंट सर्वे करें-कलेक्टर
06-Dec-2022 4:33 PM
घर-घर जाकर मीजल्स रूबेला-विशेष  टीकाकरण हेड काउंट सर्वे करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 दिसम्बर
। कलेक्टर ने कल जल जीवन मिशन समिति की बैठक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मीजल्स रूबेला तथा विशेष टीकाकरण की बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाए और 15 दिनों के भीतर घर-घर भ्रमण कर मीजल्स रूबेला तथा विशेष टीकाकरण हेड काउंट सर्वे किया जाए। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एसआर बंजारे ने बताया कि माह जनवरी से मार्च तक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में विशेष टीकाकरण का आयोजन किया जाना है। इसमें क्षेत्र के समस्त छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाना है। बैठक में नोडल अधिकारी डा. अरविन्द गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी और महिला एवं बाल विकास शिक्षा विभाग से भी पूर्व की तरह सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news