सरगुजा

भारत जोड़ो यात्रा के लिए एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
06-Dec-2022 7:22 PM
भारत जोड़ो यात्रा के लिए एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

अंबिकापुर, 6 दिसंबर। एनएसयूआई के द्वारा छात्रों के 6 बिंदुओं की मांगों को लेकर जिले भर में हस्ताक्षर अभियान भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें छात्रों के लिए बेहतर रोजगार के लिए ,प्लेसमेंट सेल गठित करने, महाविद्यालय में कैंटीन, पारदर्शी व्यवसायिक परीक्षा करवाने आदि मांगों को लेकर प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज सरगुजा जिला में प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के मार्गदर्शन में हस्ताक्षर अभियान राजीव गांधी पीजी कॉलेज, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय एवं राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा में चलाया गया एवं छात्रों से समर्थन मांगा, जिसमें छात्र ने बढ़-चढक़र अपना समर्थन हस्ताक्षर करके दिया।

प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया कि  हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में हर वर्ग के लोगों की बात सुन रहे हैं और सरकार तक पहुंचा भी रहे हैं। इस यात्रा में छात्रों के लिए भी हम 6 बिंदुओं को लेकर के छात्रों के बीच जा रहे हैं, उनसे समर्थन मांग रहे हैं जिसमें छात्रों ने इस यात्रा का समर्थन भी किया और इन बिंदुओं को सराहा भी।

हस्ताक्षर अभियान में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता,  अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, ज्ञान तिवारी, आयुष गुप्ता, पवन सोनी, शिवम सिंह, प्रमोद, निक्की, श्रृष्टि , सोनम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news