गरियाबंद

भेंट मुलाकात कार्यक्रम, ज्ञापन सौंपने से पहले भाजपाइयों को पुलिस ने रोका
06-Dec-2022 7:23 PM
भेंट मुलाकात कार्यक्रम, ज्ञापन सौंपने से पहले भाजपाइयों को पुलिस ने रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 6 दिसंबर। भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर छुरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्ञापन सौंपने के पूर्व ही पुलिस ने रोका, पुलिस को सौंपा ज्ञापन।

सोमवार को छुरा भाजपा  मण्डल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश साहू  एवं महामंत्री अनिल चन्द्रकार की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों का  ज्ञापन देने के लिए पैदल नारेबाजी करते हुए निकले थे, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम  स्थल के पूर्व ही भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि हम मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों का ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन वहां तक जाने देने को तैयार नहीं हुआ, जहाँ  कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, गरीबों को आवास देना होगा, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करनी होगी सहित विभिन्न मांगों पूर्ण करने की आवाज बुलंद की। अंतत: प्रशासन के रोके जाने पर एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।

 प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में शराब बंदी लागू किया जाए और प्रधानमंत्री आवास की राज्यांश राशि  लोगों को मुहैया किया जाए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि सन 2022 में आवासहीन हितग्राहियों का आवास पूर्ण हो, राज्य सरकार ने आवास की राशि रोक दी है, जिससे आवास अधूरे पड़े हैं, 2 वर्ष के धान का बोनस दिया जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, महिला समूह का कर्ज माफ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल के नाम पर सुरक्षा निधि में  लूट बंद हो।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री रिखि राम यादव, मंडल अध्यक्ष पीलू राम यादव, रामलाल कुलदीप, सीजी गोस्वामी, शिव शंकर जायसवाल, पीलेस, खेम सिंह, राजू ध्रुव, नारायण सिन्हा, टेशराम, देवेंद्र साहू, इमरान अली, मुकेश दीवान, सरवर खान, मार्मिक राम, जेताम ठाकुर, विष्णु सिन्हा, तुलसीराम साहू, चुन्नी लाल सोनी, भवानी, नवेंद्र देवांगन इत्यादि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news