महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
07-Dec-2022 2:49 PM
संसदीय सचिव ने किया 40 लाख  के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 दिसम्बर
। नगर पंचायत तुमगांव में साहू समाज व सतनामी समाज के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान समाज को लगातार सहयोग दिए जाने पर साहू समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
बीते सोमवार को नगर पंचायत तुमगांव में करीब चालीस लाख रुपए की लागत से सामाजिक भवन, पुलिया व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, गजेंद्र साहू, मानिक साहू, राजेश चंद्राकर, गौतम सिन्हा, शैलेंद्र सेन, हर्ष शर्मा, थानू साहू मौजूद थे। 
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि भवन निर्माण होने से लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के लिए समाज को सबसे पहले शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देना होगा। समाज का प्रत्येक परिवार शत प्रतिशत शिक्षित होना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। 
उन्होंने बालिकाओं की उच्च शिक्षण समाज के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज को निरंतर सहयोग के लिए ससंदीय सचिव श्री चंद्राकर का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन चैनू साहू ने तथा आभार प्रदर्शन किशन साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिद्धांत साहू, रोशन साहू, उदेराम साहू, विकास मिश्रा, भरोसा राम साहू, तिरथ साहू, खोरबाहरा साहू, गोलू साहू, रिखीराम साहू आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news