राजनांदगांव

67 गौठानों में 494 ट्रैक्टर-ट्रॉली पैरादान छुरिया में पैरादान महाभियान का शुभारंभ
07-Dec-2022 3:55 PM
67 गौठानों में 494 ट्रैक्टर-ट्रॉली पैरादान  छुरिया में पैरादान महाभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में पैरादान का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के निर्देशानुसार छुरिया विकासखंड में पैरादान महाभियान का शुभारंभ किया गया। 67 गौठानों में 494 ट्रेक्टर-ट्राली पैरादान ग्रामीणजनों से अपील कर, जनप्रतिनिधि, महिला स्वसहायता समूह, कृषक पटेल एवं सरपंच के सहयोग 95 ग्राम पंचायत, 67 गौठान में 494 ट्रेक्टर ट्राली का पैरादान किया गया। इस कार्य में तहसीलदार, सीईओ जनपद श्री ओझा, बीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की पैरादान अभियान में सहभागिता रही, जिसे भविष्य में भी सभी के सहयोग से निरंतर जारी जाएगा।

छुरिया के ग्राम पंचायत पाटेकोहरा में गौठान पैरादान महादान किया गया।
 43 ट्रैक्टर पैरादान किया गया। सरपंच बसंती दुर्योधन साहू, सचिव पवन साहू, रोजगार सहायक खेमलाल सिन्हा, गौठान अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं महिला समूह द्वारा वर्मी खाद 40 क्ंिवटल सोसाइटी में वितरण किया गया। 
पैरादान करने वाले किसान सरपंच बसंती दुर्योधन साहू, संतोष सिन्हा,  राजेश ठाकुर, रामदयाल ठाकुर, कैलाश धनकर, धु्रवा दास साहू, भागवत दास साहू, बृजलाल साहू, शिवलाल सिन्हा, रमेश सिन्हा, फगुआ राम ठाकुर, बसंत साहू, धर्मेंन्द्र चंद्रवंशी, नारद सूर्यवंशी ने पैरादान किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news