राजनांदगांव

पैरादान करने पहुंचे किसानों का नवाज ने किया सम्मान
07-Dec-2022 3:58 PM
पैरादान करने पहुंचे किसानों का नवाज ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
जिले में जारी पैरादान अभियान की रफ्तार बढ़ाने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। खरीदी केंद्रों का दौरा कर किसानों को पैरादान के लिए जागरूक करने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को रामपुर ग्राम पंचायत पहुंचकर उन्होंने पैरादान करने के लिए आए किसानों का  स्वागत व सम्मान किया। साथ ही उन्होंने किसानों को पैरादान करने का महत्व भी बताया।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान के बाद से ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने भी अपना प्रयास शुरू कर दिया है। पैरादान की गति को बढ़ाने जिला सहकारी बैंक एक ओर जहां किसानों का सम्मान कर रहा है। वहीं जागरूकता के लिए पैरादान अभियान का एक रथ भी गांव-गांव घुमाया जा रहा है। इस रथ के जरिये ही किसानों को इस अभियान से जोडऩे की अपील भी की जा रही है। हालांकि प्रशासन और सहकारी बैंक के अभियान का ही असर है कि पांच हजार क्विंटल से अधिक पैरादान अब तक जिले में किया जा चुका है।
 इधर, रामपुर पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अध्यक्ष भावेश सिंह, सरपंच कमलेश वर्मा, रेवाराम, तनुराम निषाद, थानेश्वर कौशिक, मालती ठाकुर एवं सावत माली शामिल थे।
 इन किसानों ने किया पैरादान
रामपुर ग्राम पंचायत में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के समक्ष दर्जनभर से अधिक किसानों ने पैरादान किया। जिनमें रामप्रसाद सिन्हा, हिरेंद्र सिन्हा, चेतन सिन्हा, भुवन निषाद, गोकुल निषाद, हीरुराम सिन्हा, इंदल निषाद, सन्नुक निषाद, सोनिया निषाद, रहिमन निषाद, कृष्णा माली उपस्थित थे।
 प्रदेश में जिला अव्वल
जिला प्रशासन और सहकारी बैंक द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर भी दिखने लगा है। बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार किसानों के बीच पहुंचकर उनको पैरादान का महत्व बता रहे हैं। जिसके चलते अब तक नांदगांव जिले में ही पांच हजार क्विंटल से अधिक पैरा का दान किया जा चुका है। वहीं अगले माह इस अभियान के तहत और पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पैरादान अभियान को लेकर किसानों से अपील की गई थी। जिला सहकारी बैंक भी इस मुहिम में लगातार अपना प्रयास कर रहा है। पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान भी किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news