राजनांदगांव

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में योग, व्यायाम व खेलकूद का आयोजन गतिविधियों को बढ़ावा देने आयोजन
07-Dec-2022 4:23 PM
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में योग, व्यायाम व खेलकूद का आयोजन गतिविधियों को बढ़ावा देने आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल की गई है। कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में व्यायाम, खेल-कूद गतिविधियां तथा योग का आयोजन किया गया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के कारण नागरिक व्यायाम एवं अन्य खेल गतिविधियों के लिए समय नहीं निकाल पाते हंै। स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने का यह एक संदेश गुड मार्निंग राजनांदगांव के माध्यम से किया गया है। गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नागरिकों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उत्साहपूर्वक योग एवं व्यायाम किया। कोविड-19 संक्रमण के दौरान शारीरिक गतिविधियों में कमी आई थी। इसी कमी को दूर करते नागरिकों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। नगरीय निकायों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने इसमें भाग लिया।  गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल सार्थक रही और इसमें बड़ी संख्या में उल्लास और खुशी के साथ लोगों की सहभागिता रही। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सुबह गुड मार्निंग राजनांदगांव आयोजित की जा रहा है। 
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह पहल की गई है। इस दौरान योग-प्राणायाम, कराटे, रोप स्कीपिंग, जू-जित्सु, वुशु, टग ऑफ वॉर, स्केटिंग, जिम बॉल, थेरा बैंड, मिलीट्री रोप, एडवांस फिजिकल एक्सरसाईज विथ बोसु बॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news