रायपुर

आ रहा तूफान,10 दिसंबर को बस्तर में बारिश संभव
07-Dec-2022 4:56 PM
आ रहा तूफान,10 दिसंबर को बस्तर में बारिश संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
10दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ठंड के इन दिनों में बारिश के पूर्वानुमान पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसकी वजह से 10 या उसके बाद बारिश हो सकती है। यह बारिश बस्मर मे ही होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे से अगले 120 घंटे के दरम्यान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान सी हलचल देखी जा रही है। इसकी गति फिलहाल 22किमी प्रतिघंटा है। जो 10 दिसंबर तक तेज होगा। इसके चलते छत्तीसगढ़ मं न्यूनतम तापमान बढ़ेगा जो ठंड को कम करेगा। 9-10 दिसंबर को तापमान बढऩे के संकेत है। इसके बाद आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से बारिश के आसार है। 
 उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ का उत्तरी हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। जशपुर के पंडरापाठ इलाके में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। जशपुर शहर में ही पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर ही नहीं, दक्षिण में बस्तर के जंगल-पहाड़ों में भी जोरदार ठंड पड़ रही है । नारायणपुर में मंगलवार को सुबह तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ एक बार फिर उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवा की चपेट में है। सरगुजा, बिलासपुर संभाग का उत्तरी हिस्सा और बस्तर संभाग में अधिकांश जगह तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक कम हो गया है। उत्तर में पेंड्रारोड में तापमान 10 डिग्री से नीचे है। जगदलपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। 24 घंटे में यहां पारा करीब चार डिग्री गिर गया। इसी तरह बिलासपुर में भी पारा मंगलवार को 13.2 डिग्री रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news