रायपुर

एसपीयूपीएससी ने मेंस के नतीजे घोषित किए बस एक इंटरव्यू और बन जाएंगे कलेक्टर-एसपी
07-Dec-2022 4:58 PM
एसपीयूपीएससी ने मेंस के नतीजे घोषित किए  बस एक इंटरव्यू और बन जाएंगे कलेक्टर-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो इसमें सफल हुए हैं वे अब सिर्फ इंटरव्यू देंगे और बन जाएंगे कलेक्टर,एसपी और वन अफसर। उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा 2022  के जरिए कुल 861 पद भरे जाएंगे। इनमें से 34 पद पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। आयोग ने एक नोटिस जारी किया है और उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे साक्षात्कार के दौर के लिए मूल दस्तावेजों के साथ अपने दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां तैयार रखें।
बता दें कि क्कस्ष्ट द्वारा मुख्य परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 को देश भर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही अब विस्तृत आवेदन पत्र-2 भरा जाएगा।इसके बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘लिखित परिणाम’ के लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्कस्ष्ट ष्टद्ब1द्बद्य स्द्गह्म्1द्बष्द्गह्य रूड्डद्बठ्ठह्य क्रद्गह्यह्वद्यह्ल 2022 के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ एक नए पेज पर खुलेगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। पीडीएफ फाइल को सेव और प्रिंट निकाल लें। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news