रायपुर
शादी में डिनर किया और शगुन के लिफाफे लेकर चंपत्त हुआ
07-Dec-2022 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 दिसम्बर। शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित के शगुन फार्म में रिसेप्शन के दौरान ‘शगुन’ चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक चोर बकायदा कोट-पैंट में आया और उसने पहले शादी में डिनर किया।और उसके बाद वह तफऱीह करता रहा। आधे घंटे के बाद वहां से शगुन की राशि के लिफाफे और कुछ गिफ्ट्स लेकर फरार हो गया। ये शादी जिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे डॉ हितेश और डॉ रोशनी की थी।इस पूरे मामले की शिकायत दुल्हे के पिता डॉ एनडी गजवानी ने तेलीबांधा थाना पुलिस से की है। वहीं चोरी के तत्काल बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी और अब पुलिस को चोर की तलाश है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे