बलौदा बाजार

तीन दिनी वार्षिक खेल शुरु, बच्चे बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा
07-Dec-2022 7:13 PM
तीन दिनी वार्षिक खेल शुरु, बच्चे बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 7 दिसम्बर। करियर पांइंट नेशनल स्कूल भटगांव में 6 दिसम्बर को कक्षा 1 से 11 तक के बच्चों का वार्षिक स्पोर्ट्स प्रारम्भ हुआ, जिसमें छात्र -छात्राएं 15 से अधिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

ज्ञात हो कि नर्सरी से केजी 2 तक का वार्षिक खेलकूद 30 नवंबर से 2 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, जहाँ 10 प्रकार के विभिन्न खेलों में बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। जहाँ छात्र छात्राओं सहित पूरे स्टॉफ ने 6 दिसंबर को प्रात: 9 बजे से पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में खेलकूद के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बैंड व बैनर के साथ रैली निकालकर भटगांव नगर का भ्रमण करते हुए श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय स्कूल मैदान पहुंचा।

वहीं वार्षिक स्पोर्ट्स (खेलकूद) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु व लीलाधर वैष्णव सहित श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय स्कूल के व्याख्याता विजय खरे सर, लक्ष्मण नामदेव सर, अवधेश सोनवानी सर, लक्ष्मीकांत सोनी सर के हाथों फीता कांटकर किया गया।

पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु व लीलाधर वैष्णव ने सभी छात्र व छात्राओं को खेल के प्रति हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का एक मुख्य क्रिया है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ खेल खेलना चाहिए, जिससे शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही मानसिक तनाव दूर भी होता है। ऐसे खेलो का आयोजन समय समय पर किया जाना आवश्यक है। सभी स्कूलों में सभी गतिविधियों के साथ खेल को भी प्राथमिकता दिया जाना चाहिए जिससे  पढ़ाई में बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल से शारीरिक विकास भी जरुरी है जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्पोर्ट्स का समापन 8 दिसंबर को मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका चंदेल, तहसीलदार करुणा अहेर की उपस्थिति में होंगे जहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप मे कांग्रेस वरिष्ठ नेता पुरीराम साहू, समस्त पार्षदगण व पत्रकारगण  रहेंगे।

आज के कार्यक्रम में प्राचार्य व संचालक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। जहाँ डायरेक्टर प्रियंका चौहान, प्राचार्य नरेश चौहान, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार, स्कूल समन्वयक के. पी. पटेल सर, सुदोश सागर सर, प्रकाश नारंग सर, दयानन्द साहू सर, विश्वनाथ चौहान सर, सुरेंद्र भारती, प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, चंचला साहू, संध्या साहू, वंदना साहू, हेमलता पटेल, पूनम साहू, भावना देवांगन, मीनाक्षी साहू, अंजली वैष्णव, भारती आदित्य सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news