सरगुजा

खोज अभियान में मिले टीबी एवं कुष्ठ के 6211 संभावित मरीज
07-Dec-2022 8:06 PM
खोज अभियान में मिले टीबी एवं कुष्ठ के 6211 संभावित मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,7 दिसम्बर। सरगुजा संभाग में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6 दिसंबर तक टीबी एवं कुष्ठ के 6211 संभावित मरीज मिले हैं। जिसमें कुष्ठ के कुल 609 एवं टीबी के कुल 5602 संभावित मरीज मिले हैं।

संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के द्वारा संभाग में चल रहे टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर जरूरी दिए जा रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि सरगुजा संभाग में 11815 टीम के 22864 सदस्यों द्वारा टीबी एवं कुष्ठ एवं रोग के मरीजों को चिन्हांकन किया जा रहा है। जिसमें अब तक सरगुजा जिले में 69850 कोरिया जिले में 54749, जशपुर जिले में 21763, बलरामपुर जिले में 29958 तथा सूरजपुर जिले में 38361 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। जिसमें सरगुजा जिले में 228, कोरिया जिले में 188,  जशपुर जिले में 33, बलरामपुर जिले में 49 तथा सूरजपुर जिले में 111 कुष्ठ मरीजों का चिन्हांकन हुआ है। सरगुजा जिले में 657, कोरिया जिले में 4103, जशपुर जिले में 35, बलरामपुर जिले में 55 तथा सूरजपुर जिले में 752 टीबी से प्रभावित मरीज मिले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news