सरगुजा

किसान सम्मेलन में 15 विक्रेताओं सहित 500 किसान हुए शामिल
07-Dec-2022 8:07 PM
किसान सम्मेलन में 15 विक्रेताओं सहित 500 किसान हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 दिसंबर। सवाना हाइब्रिड धान कंपनी की ओर से मंगलवार को सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम भरतपुर गोरता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 20 गांव  के लगभग 500 किसानों एवं 15 लखनपुर क्षेत्र के विक्रेताओं  ने भाग लिया।

सवाना हाइब्रिड धान कंपनी से आए हुए मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर देवेन्द्र राणा ने सवा स्मार्ट धान  सवा300 एवं नई  स्मार्ट तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों  को दी।

इस किसान सम्मेलन  में किसान सुदामा रजवाड़े के खेत से सवा 300 आधा  एकड़ एवं अन्य धान का आधा एकड़ में किसानों की उपस्थिति में कटाई एवं मिसाई कर उपज दिखाया गया जिसमें सवा 300 का उपज अन्य से 5 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक मिला।

इस सम्मेलन में लखनपुर कृषि अधिकारी  पोर्ते , बीडीसी प्रमिला रजवाड़े,  बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश रजवाड़े सरपंच सहोद्री उईके, मेसर्स देवी राम अग्रवाल, अभिसेक गुप्ता, कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी नसिम अंसारी, जीव राम साहू,योगेश निमेश, धनुषधारी रजवाड़े एवं समस्त अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news