सरगुजा

कहीं चोरी करके जलाया घर तो कहीं सूने मकान से सामान पार
07-Dec-2022 8:11 PM
कहीं चोरी करके जलाया घर तो कहीं सूने मकान से सामान पार

एक ही वार्ड में 2 दिनों में 3 चोरियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 दिसंबर।
नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड -22 में पिछले दो दिनों में तीन चोरियां हुई है। बीती रात उसी वार्ड में दो स्थानों पर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। एक मकान का पूरा सामान चोरी कर चोरों ने घर को आग के हवाले कर दिया तो दूसरे सूने मकान में लगभग 50 हजार रुपए की चोरी कर ली। वार्ड पार्षद के साथ दोनों ही पीडि़त परिवार कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार चांदनी चौक निवासी अनिल शर्मा परिवार के साथ बिहार गए हुए थे। आज सुबह पता चला कि उनके घर में आग लग गई थी। हालांकि वार्ड पार्षद की सूचना पर दमकल के द्वारा आग बुझा दी गई।

मकान में रहने वाले अनिल शर्मा जब सूचना पाकर घर पहुंचे तो देखा कि घर में टीवी फ्रिज सहित सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के सहित कई सामान चोरी हो चुके थे और उनका घर आग से पूरी तरह से जल चुका था। उक्त मकान में रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें 2 लाख से ज्यादा की क्षति हुई है।

वहीं दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 22 में घुटरा पारा स्थित सूने मकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। उक्त घटना को लेकर मुन्ना गुप्ता ने बताया कि उनका छोटा भाई घुटरा पारा में रहता है। 27 नवंबर से सभी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। बीती रात 2.30 बजे वे लोग अंबिकापुर वापस आए। घर जाकर देखा तो रूम का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। एक कमरा अंदर से बंद था। छोटे भाई की सूचना पर मुन्ना गुप्ता वहां पहुंचे। घरवालों ने बताया कि लगभग 30 हजार रुपए नगद, सोने की चेन ,बाली घर से गायब है। दोनों पीडि़त परिवारों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news