कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 दिसंबर। मोर आवास मूल अधिकार योजना के अंतर्गत बोड़ला मंडल की बैठक हिंदू संगम परिसर में आहुत की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास से वंचित लोगों के लिए लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा प्रभारी नितेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष बरसाती राम वर्मा व सह प्रभारी काशीराम वीके के द्वारा बैठकर पूरे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आने वाले दिनों में लोगों के बीच जाने को लेकर चर्चा की गई। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।
इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि योजना में जिले के सभी वंचित हितग्राहियों की सूची बनाकर दिसंबर में अभियान की शुरुआत की जाएगी और भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत अंतिम में एक बड़ा कार्यक्रम भी किया जाना है।
श्री शर्मा ने बताया कि 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन का समय आ चुका है कि सरकार के आने के बाद जनता ने क्या खोया और क्या पाया।
शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश भर के लाखों गरीब लोगों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया, इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच में जाकर कांग्रेस का असली चेहरा दिखाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 11664 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के तहत आंदोलन खड़ा किया जाएगा विधानसभा स्तर पर भी 21 से से 5 जनवरी तक पदयात्रा के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा। जिला स्तर पर भी 10 जनवरी को सैकड़ों हितग्राहियों के माध्यम से प्रदर्शन की तैयारी की गई है।
इसके अलावा आवास जयपुर में बन चुके हैं परंतु हितग्राहियों को पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह के अपरा उपरोक्त हितग्राही और अपूर्ण हितग्राही इनकी सूची बनाकर मंडल स्तर पर ऐसे लोगों को बैठक में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है