रायपुर

पांच वार्डों के सफाई ठेकेदारों पर कुल 40 हजार का जुर्माना
08-Dec-2022 6:17 PM
पांच वार्डों के सफाई ठेकेदारों पर कुल 40 हजार  का जुर्माना

रायपुर, 8 दिसंबर। नगर निगम जोन 5 के  पांच वार्डों के सफाई ठेकेदारों को ठेका निरस्त करने नोटिस दिया गया है। फिलहाल सभी से 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। जोन स्वास्थ्य अधिकारी  भूषण ठाकुर ने जोन के तहत आने वाले ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड  40, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड  41, पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड  43,पण्डित वामन राव लाखे वार्ड  66 में ठेका सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इन सभीवार्डों में निर्धारित संख्या से कम संख्या में ठेका सफाई कामगार ड्यूटी पर मिलने एवं नालियों की सफाई ना होने, कचरा एवं गन्दगी सडक़ मार्ग से नहीं उठाये जाने पर, ठेका सफाई कामगारों को सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाया गया था। ठेका अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किये जाने को पाकर इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण रिपोर्ट नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर  राजेश गुप्ता को तत्काल दी।


अन्य पोस्ट