राजनांदगांव

युवा महोत्सव में पंथी, कर्मा, सुआ-राउत नाचा ने बांधा समां
09-Dec-2022 12:06 PM
युवा महोत्सव में पंथी, कर्मा, सुआ-राउत नाचा ने बांधा समां

जिलेभर के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
जिला स्तरीय दो दिनी युवा महोत्सव में पंथी, कर्मा, सुआ-राउत नाचा व डंडा नृत्य से कलाकारों ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में दर्शकों का मन मोह लिया। अपने शानदार कला प्रदर्शन के जरिये समां बांध लिया।  फुगड़ी और गेड़ी में भी कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देते हुए लोगों की वाहवाही बंटोरी। प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले कलाकारों ने अलग-अलग विधाओं में कला का जोरदार प्रदर्शन किया। इस उत्सव के माध्यम से खो-खो, गिल्ली डंडा खेलने को मिल रहा है। सुआ, करमा, आदिवासी लोक नृत्य यह हमारी पहचान है। यह कार्यक्रम वार्ड, ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला, संभाग, राज्य स्तर तक जाएगा। अमेरिका तक भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पहुंची है। युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये युवा महोत्सव के माध्यम से तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक तो रामायण मंडली प्रतियोगिता के माध्यम से राम का ननिहाल और कौशिल्या की जन्मभूमि व छत्तीसगढ़ की संस्कृति संरक्षित किया जा रहा है।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के पहले दिन ऊर्जा एवं स्फूर्ति एवं तेज गति से पंथी नृत्य तथा उल्लास से भरपूर राउत नाचा की प्रस्तुति मोहक रही। एकल गायन एवं वादन, पंथी नृत्य, राउत नाचा, एकांकी नाटक, चित्रकला, डंडा नृत्य, कर्मा नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिता हुई। खेल प्रतियोगिता में कमला कॉलेज मैदान में कबड्डी, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में खो-खो, फुगड़ी, भौंरा, गेंड़ी, कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिले के इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन में शास्त्रीय गायन एकल में विकासखंड डोंगरगढ़ के मुकेश कुमार हडग़े, गिरीश, डोंगरगांव विखं के हिमांशु साहू, राजनांदगांव विखं के निश्चय बंसोड़ ने भाग लिया। बांसुरी वादन में छुरिया विखं  के कविलाश, तबला वादन में डोंगरगांव के हिमांशु साहू, राजनांदगांव विखं के हेमांक साहू, गोपी पटेल, हारमोनियम वादन में डोंगरगांव विखं की पायल कोठारी, डोंगरगढ़ की कुसुम मंडावी, भरतनाट्यम में डोंगरगढ़ की यामिनी वर्मा, राजनांदगांव विखं की अदिति सोनी, शास्त्रीय नृत्य कत्थक में राजनांदगांव विखं की सभ्यता सोनी, चित्रकला में डोंगरगढ़ के योगेश कुमार वर्मा, छुरिया के शशि कंवर, डोंगरगांव के सुनील कुमार, राजनांदगांव  के आमीनरजा, पारंपरिक वेशभूषा में राजनांदगांव की उषा चटर्जी, छुरिया  के शशि कंवर, डोंगरगढ़ के हीना समरे, एकांकी नाटक में राजनांदगांव  के परमेश्वरी वसानी, पंथी नृत्य में डोंगरगढ़ के मनीष गायकवाड़ व साथी, डोंगरगांव के भिरत कुमार व साथी, राजनांदगांव के चेलक राम कुर्रे एवं साथी, छुरिया के दिव्या व साथी, राउत नाचा में राजनांदगांव  में चंद्रशेखर रजक व साथी, छुरिया के पवन यादव व साथी, डोंगरगांव विकासखंड के पवन कुमार व साथी ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ की पहचान बनाएं युवा गौरव
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को महापौर हेमा देशमुख ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अब जिम्मेदारी हमारे युवा गौरव की है कि अपने छत्तीसगढ़ की पहचान सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं वरन पूरे भारत में अपनी पहचान है। स्वामी विवेकानंद के उद्धरण का स्मरण करते उन्होंने युवाओं से कहा कि जागो, उठो और आगे बढ़ो, जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ के खेल और इसकी पहचान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम अपनी पहचान कायम रखें और अपनी संस्कृति को जीवित रखें। पहली बार छत्तीसगढ़ में ऐसा उत्सव मनाया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान बन रही है।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, नोडल अधिकारी खेल उषा चटर्जी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news