राजनांदगांव

12 दिनों में रकम जमा कर भारी छूट के साथ सामान देने के झांसे में लेने वाला कारोबारी फरार
09-Dec-2022 1:43 PM
12 दिनों में रकम जमा कर भारी छूट के साथ सामान देने के झांसे में लेने वाला कारोबारी फरार

भडक़े लोगों ने घेरा दुकान, पुलिस ने कहा शिकायत के बाद होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
शहर के तुलसीपुर इलाके में घरेलू सामानों में भारी छूट और 12 दिनों के भीतर रकम दोगुना करने का लालच देने वाला कारोबारी अचानक गायब हो गया है। महज 12 दिनों में रकम दोगुना मिलने के झांसे में आकर सैकड़ों लोगों ने दुकानदार को अपनी गाढ़ी कमाई सुपुर्द कर दी। अम्मान ट्रेडर्स के संचालक ने कुछ ही दिनों में बड़ी तादाद में ग्राहक बना लिए।

तुलसीपुर समेत शहर के अलग-अलग मोहल्लों के लोगों ने सामान खरीदी के लिए रकम जमा कराए। जिसमें महंगे सोफा सेट, टीवी, फ्रीज व अन्य घेरलू उत्पाद शामिल है। पिछले दिनों नगर निगम प्रशासन ने एसपी को पत्र लिखकर दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते दुकानदार को तलब किया था। सीएसपी अमित पटेल पूरे मामले की छानबीन करते हुए दुकानदार से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने पुलिस के समक्ष अपने कारोबार को लेकर दावा किया था कि किसी भी तरह का लोगों को लालच नहीं दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में दुकानदार ने कारोबार करने संबंधी रियायत के लिए अर्जी दाखिल की थी। इससे पहले शुक्रवार को निर्धारित समय पर दुकान नहीं खुलने के बाद ग्राहकों को शंका हुआ। इस आधार पर वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोगों तक दुकान में ताला लगने की खबर तेजी से फैली और वहां पर निवेश करने वाले बड़ी संख्या में महिला-पुरूष और अन्य लोग पहुंच गए।

अम्मान ट्रेडर्स के संचालक को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। लालच में फंसे लोगों ने बड़े पैमाने पर राशि निवेश कर दी। जिसमें कुछ लोगों ने  महीनेभर का तनख्वाह और उधार लेकर भी निवेश किया। इसमें कुछ महिलाओं ने वैवाहिक आयोजन के लिए जरूरत के सामानों की बुकिंग कर दी। जिसके लिए दुकानदार को रकम दिया गया। दुकानदार ने भरोसा जीतने के लिए बकायदा लोगों को रसीद भी दी। इस आधार पर लोग पुलिस से दुकानदार की तलाश कर रकम वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं। एक महिला सुषमा नंदनवार ने बताया कि घर में शादी होने वाली है। जिसके लिए सोफासेट और अन्य सामान की खरीदी के लिए राशि जमा की गई है। अब दुकानदार के फरार होने से वह दिक्कत में फंस गई है। इसी तरह ज्योति कडाउ ने बताया कि 1600 रुपए देकर सामानों की बुकिंग की थी। गरीब तबके की इस महिला ने मिक्सी, ड्रम, अप्पे सांचा समेत अन्य वस्तुओं के लिए रकम दी थी। इसी तरह अन्य लोगों ने सस्ते दाम पर सामान मिलने के लालच में लाखों रुपए निवेश किए। कुछ महिलाओं ने पति को बगैर बताए भी रकम जमा कर दी। अब दुकानदार के भूमिगत होने से सभी परेशानी पड़ गए।

सीएसपी अमित पटेल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी। इस बीच तुलसीपुर क्षेत्र में सुबह से ही दुकान के इर्द-गिर्द लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस की मौजूदगी में तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया है। वहीं दुकान के समीप बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news