राजनांदगांव

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। टाईल्स वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन ने भरकापारा स्वर्गधाम में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चौहान, उपाध्यक्ष सुकचंद गावरे, कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा, संरक्षक ज्ञानिक साहू, सचिव राकेश साहू, प्रवक्ता मनोज साहू, मीडिया प्रभारी नरसिंग साहू एवं कोर ग्रुप सदस्य टेकु सिन्हा, रामकुमार वर्मा, किशोर वासिम, दयालू, संतोष, बीरजू कुमावत, अश्वनी साहू, कृत साहू, टोमन सिन्हा सहित अन्य ठेकेदार भाई उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि आने वाले समय में अपनी संस्था को एक नई ऊंचाई पर लाने सभी को सतत प्रयास करना होगा। कोषाध्यक्ष ओमकार ने इन एक साल में अपनी टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए बधाई देते कहा कि हमारी संस्था का 6 ब्लाकों में गठन किया गया है।
जिसमें डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, खैरागढ़, मानपुर, बालोद में भी गठन किया गया है, जो सराहनीय है। इन सभी जगहों पर आज संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया है। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा ने दी