राजनांदगांव

आसानी से करें वोटर आईडी को आधार से लिंक
09-Dec-2022 3:22 PM
आसानी से करें वोटर आईडी को आधार से लिंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9  दिसंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में बीएलओ द्वारा वोटर आईडी को आधार से लिंक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लगभग 92.5 प्रतिशत मतदाताओं के लिए इसके लिए फार्म भरा जा चुका है। इस तरह खैरागढ़ जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मतदाताओं से इसमें अधिक से अधिक सहभागिता की अपेक्षा है।

इस हेतु आयोग के द्वारा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फॉर्म एकत्रित किए जा रहे हैं। यह कार्य बहुत ही सरल है और इसे मतदाता स्वयं अपना 10 मिनट निकालकर पूर्ण कर सकते हैं और मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। प्रक्रिया के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘वोटर हेल्पलाइन एप’ अपने एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेना है। इसके पश्चात अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर लेना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान सेट किए गए पासवर्ड एवं ओटीपी डालकर लॉगिन पूर्ण करना है। फिर वोटर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करके वोटर ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6बी) पर क्लिक करें। इसके पश्चात शुरू करें में क्लिक करने के पश्चात अपने एपिक नंबर की सहायता से अपनी डिटेल सर्च करें।

आगे बढ़े और स्क्रीन पर दिखाई जा रही अपनी जानकारियों को जांच कर लें उसके बाद आगे बढ़े। अब फॉर्म में अपना 12 डिजिट का आधार क्रमांक एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें। अपने गांव या शहर का नाम इंग्लिश में दर्ज कर फार्म सबमिट करें, फिर कन्फर्म करने पर आपको अपना फार्म रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा। इसे आगे के उपयोग के लिए लिखकर या नोट करके रख लें। इस प्रकार आपका आधार लिंक का फार्म जमा हो जाएगाद्ध आप अपने मोबाइल से ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों या अन्य का भी आधार लिंक का कार्य कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news