रायपुर
महिला पुलिस की काउंसलिंग सेल को एसएसपी ने किया सम्मानित
09-Dec-2022 5:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 दिसंबर। महिला थाना के अंतर्गत संचालित काउंसलिंग सेल की टीम को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित |
यह सम्मान टीम "ह्यूमन यूनाइटेड फॉर मैनकिंड" की संस्थापक निष्ठा चतुर्वेदी, अध्यक्ष अंतरा गोवर्धन, आलोक शर्मा, और उनके २४ काउंसलर की टीम को मई महीने से आज तक बिना किसी वित्तीय सहायता के फैमिली काउंसलिंग करने के लिए सम्मानित किया गया है | काउंसलिंग सेल ने विगत 7 माह में 1100 से अधिक काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं, 300 से अधिक परिवारों को मिलाने में सफलता प्राप्त की। | पुलिस प्रशासन रायपुर का लक्ष्य है कि समाज में ऐसे प्रकरण आए ही न और आए भी तो आपसी समझ और कुशल परामर्श के द्वारा घर बसे रहें | इस अवसर पर एएसपी चंचला तिवारी, डीएसपी ललिता मेहर, महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुवे मौजूद सभी काउंसलर मौजूद थे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे