रायपुर

सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष बने डॉ. मनोज ठाकुर
09-Dec-2022 7:25 PM
सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष बने डॉ. मनोज ठाकुर

रायपुर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के रायपुर जिला इकाई के चुनाव पश्चात वृंदावन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि  प्रमोद दुबे सभापति नगर निगम, विशिष्ट अतिथि केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन, विशेष अतिथि  सीत श्रीवास, गौरीशंकर श्रीवास, सुश्री मोना सेन, पुनीत राम सेन,  डीआर ठाकुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रांत अध्यक्ष  विनोद सेन ने की

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का 5 संस्थाओं का सम्मान किया गया। इनमें नेत्रदान करने वाली महिला के परिवार जन एवं निशुल्क पुनर्विवाह कराने वाले संस्था शामिल है।, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के सचिव  भुवन लाल कौशिक मुख्य अतिथि  प्रमोद दुबे के साथ मिलकर नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।जिलाध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष  आशुतोष श्रीवास  विजेंद्र सेन  रमेश दाऊ लाल श्रीवास, महामंत्री अनिल ठाकुर, दिलीप सेन, जिला सचिव दिनेश सेन, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास, संगठन सचिव ईश्वर सेन  कमलेश श्रीवास ,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता ठाकुर ,के साथ श्रीमती रानी श्रीवास ,श्रीमती सरला सेन, श्रीमती गंगा सेन, श्रीमती गोदावरी सेन, तथा जिला संरक्षक गौरी शंकर श्रीवास, सुश्री मोना सेन, नारद सेन,  गजानन सेन , विजय सेन, डॉ  डीएस सेन, नारायण प्रसाद सेन, नोहर लाल सेन, को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं शपथ दिलाई । कार्यक्रम में धमतरी के धन सिंह सेन, कमल नारायण शांडिल्य, मोहित सेन, रामखेलावन श्रीवास, राजकुमार शांडिल्य नारायण प्रसाद, मन्नूलाल शांडिल्य ,धमधा से अनिल सेन, महासमुंद से रेखराज सेन,हेयर गुरु राज श्रीवास आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट