जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 12 दिसंबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वाराअंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रंग महल चाम्पा में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार द्वारा बोधीराम साहू को ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 से सम्मान पत्र, मेडल, बुके से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट कार्य, समाज कल्याण में सहभागिता व राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के कार्यों में योगदान पर प्रदान किया गया है। ज्ञात हो कि ये इसके अलावा राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ संस्थाओं से लगभग 187 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है।
इनके सम्मानित होने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल, प्रदेश संरक्षक दिलीप साहू, केपी साहू, व विजय प्रधान, अरुण तिवारी, बसंत चतुर्वेदी, डॉ शिवनारायण देवांगन आस, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सोनी, डॉ. राघवेंद्रराठौर, रामरतन साहू, जयप्रकाश कश्यप, ललित बरेठ सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।