जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,14 दिसंबर। बलौदा पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के गहनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी के सोना चांदी एवं आर्टीफिशियल ज्वेलरी कीमत करीबन 65 हजार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी रात में घूम-घूमकर गाँव के खाली घरों में चोरी करता था।
पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर थाना बलौदा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हरदी विशाल निवासी रिंकू बंजारे ग्राम बछौद बेरियर के पास मेन रोड के किनारे बाइक में चोरी किया सोना, चांदी, आर्टिफिसियल जेवरात को अपने पास रखकर बिक्री करने के फिराक में है जिस पर थाना बलौदा पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर ग्राम बछौद में एक व्यक्ति को पकडक़र पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम फुलेश्वर बंजारे उर्फ रिंकू (19) निवासी ग्राम हरदी विशाल थाना बलौदा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सोने का हार, एक आर्टिफिशियल हार-टॉप्स, चांदी का पायल, 4 चांदी की अंगूठी, एक बिछिया, लॉकेट, एक जोड़ी पीतल की चुड़ी, एक जोड़ी आर्टिफिशियल झुमका, टाप्स जिसकी कीमत करीबन 65 हजार होगी बरामद किया गया।
उक्त जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर रात के अंधेरे गांव-गांव घुमकर सुना मकान में अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।