जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बलौदा ब्लॉक के अध्यक्ष हरीश गोपाल के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रधान पाठक सम्मान समारोह मां अन्नधरी दाई पहरिया पाठ के प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें विगत 24 वर्षों से एक ही पद पर पदस्थ सहायक शिक्षकों का पदोन्नति संगठन के अथक प्रयास से संभव हो पाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अकलतरा सौरभ सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को अपने कत्र्तव्य के प्रति उत्कृष्ट कार्य करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की बात की एवं बताया कि शासकीय विद्यालय में पढऩे वाले सभी बच्चों में उच्च दक्षता आए ऐसी शिक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले अधिकांश बच्चे कमजोर एवं गरीब परिवारों से आते हैं, उनके उत्थान शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण काम करने की बात विधायक द्वारा कहीं गई।
उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा पदोन्नत प्रधान पाठकों को एवं उत्कृष्ट शिक्षक साथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई एवं शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर उपस्थित रहे, जिन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए पदोन्नत प्रधान पाठक एवं उत्कृष्ट विद्यालय से नवाजे गए विद्यालयों की योगदान एवं रखरखाव को सराहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसआर खांडे द्वारा विद्यालय के प्रति पूर्ण जवाबदारी के साथ कत्र्तव्य निर्वहन करने की बात कही।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा कोरी दिवाकर उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए समन्वय बनाकर काम करने की बात की।
इस कार्यक्रम में आनंद नामदेव कांग्रेस प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग विभाग, लाल बहादुर सिंह जिला पंचायत सदस्य,अर्जुन सिंह क्षत्रिय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, छवि पटेल प्रांतीय संगठन मंत्री, उमा पांडे प्रांतीय प्रवक्ता, अश्विनी कुर्रे, दिलीप लहरे प्रांतीय मीडिया प्रभारी, नम्रता राघवेंद्र नामदेव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, बबीता साहू, नर्मदा संतोष रजक जनपद पंचायत सदस्य, राजेंद्र शर्मा सरपंच पहरिया, टीपी साहू प्राचार्य, सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति पहरिया की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गायिका लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास ने स्वागत गीत और माता भजन से कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ा दी। संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने आगामी आनेवाले दिनों में वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर अपनी बात कही।
दिनेश तिवारी जिला सचिव, विवेक राठौर कार्यकारी जिलाध्यक्ष, दिलीप भारती, अजय मधुकर, देवेंद्र तिवारी, संजय चौहान, गोकुल जायसवाल, ममता सोनी जिलाध्यक्ष बिलासपुर, अश्वनी कुर्रे प्रांतीय महासचिव, चन्द्रप्रकाश यादव, सविता राठौर, अरविंद शर्मा, उमेश राठौर, दिलीप कुमार मरावी, रामस्वरूप साहू,सुरेश अंचल, सुरेश डहरिया, प्रमिला तंवर, देवेंद्र तिवारी, कोमल वैष्णव सचिव, अमरनाथ निर्मलकर ब्लॉक उपाध्यक्ष, राकेश कश्यप, कृष्ण कुमार देवांगन, लाखन साहू, अंतराम बंजारे ब्लॉक संयोजक, सुरेश किरण, विद्या भूषण देवांगन, राजेंद्र राठौर, राम लाल कोसले, सन्नी राठौर , लक्ष्मण बंजारे, यशवंत देवांगन, रामकुमार देवांगन, रामकुमार श्यामकर, राम सिंह गोंड़, धनसाय साहू जिला उपाध्यक्ष, गिरजा शंकर पांडे, तथा सभी पदोन्नत प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक विकासखंड बलौदा के समस्त सदस्यगण उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गोपाल ने सभी को शुभकामनाएं दी।