जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 18 दिसंबर। नगर स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शुकदेव देवांगन मानस मंडली प्रथम स्थान रही।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप रामायण मानस गायन वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जहां पंचायत स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नगर स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता होने जा रहा है जहां विजेता मानस मंडलियों को पुरुस्कार प्रदान किये जा रहे हंै।
इसी तारत्म्य में बलौदा नगर पंचायत के अंतर्गत 14 मानस मंडलियों ने पंजीयन कराया था,15 दिंसम्बर को बुधवारी बाजार रंगमंच में नगर स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता केशव पाटले, उपाध्यक्ष राजा कश्यप, पार्षद, संजय देवांगन, गोवर्धन कुर्रे, सीएमओ जे एस राठिया,के अतिथ्य में निर्णायक मंडल से गुलाब दास महंत, आर डी यादव, रामकृपाल साहू के समक्ष प्रतियोगिता में 7 मानस मंडलियों ने गायन वादन और टीका कर प्रतियोगिता को भक्तिमय बनाया।
स्पर्धा में शुकदेव देवांगन मानस मंडली को प्रथम स्थान के साथ तीन हजार रुपये नगद और शील्ड प्रदान किया और द्वितीय स्थान अनिल देवांगन की मानस मंडली को द्वितीय स्थान में दो हजार और शील्ड प्रदान किया गया।
अध्यक्ष ललिता पाटले ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडली को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी।