कोरिया

डांस स्पर्धा में प्रिंसी ने मारी बाजी
19-Dec-2022 6:27 PM
डांस स्पर्धा में प्रिंसी ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 19 दिसम्बर। जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम सिरौली में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, राजकुमार केशरवानी, हारून मेमन एवं युकां अध्यक्ष हफीज मेमन रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने एक से एक बढक़र एकल एवं समूह में नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए आसपास के सभी गाँव व शहर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डांस प्रतियोगिता के निर्णायक पंकज बेलवंशी रहे। नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के लिए प्रिंसी तिवारी को प्रथम पुरस्कार उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सिरौली उपसरपंच निर्मल सिंह, पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन, राजकुमार वर्मा, इब्राहिम खान, अब्दुल खान, हरि सिंह, अर्जुन सिंह, सचिन सिंह, हंसनाद मरावी, तेज सिंह, रियाज खान, राहुल सिंह, अनिल रजक, ज्वाला प्रसाद, सुभीर शर्मा, अरुण मिश्रा, पंकज गोयल, कपिल सिंह व समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news