कवर्धा
गौठान में गौरव दिवस कार्यक्रम
19-Dec-2022 6:49 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 दिसंबर। भूपेश सरकार के गौरवपूर्ण 4 साल पूरा होने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी, जि़लाधीश जन्मेजय महोबे, जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशव वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष होरिलाल साहू के साथ अतिथि के रूप में शामिल रहे।
गौठान में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी ,महिला समूह ,पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण किसान भाइयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को सुना तथा सभा को संबोधित करते हुए सरकार के 4 वर्षों के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।