जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 20 दिसंबर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस रविवार को दोपहर 12 बजे अटल समरसता भवन ग्राम गोधना (नवागढ़) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन अर्चना पश्चात् कृष्णा यादव ने स्वागत उद्बोधन में कहा, 3 दिसम्बर को पूरे विश्व में दिव्यांग दिवस पर विविध कार्यक्रम होते हैं, लेकिन हम ग्रामीण अंचल के दिव्यांग जन जिला मुख्यालय एवं अन्य दूर के जगहों पर इस कार्यक्रम में नहीं हो पाये थे। इसी तारतम्य में आज हम आसपास के दिव्यांग यहां इक_ा हुए हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सभापति नरेन्द्र कौशिक ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुये कहा, अपने प्रतिभाओं का आदम्य साहस व उच्च विचार मनोबल के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सामान्य आमजन मानस से आगे निकलना हैं, शासन के योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लेकर प्रत्येक क्षेत्र शिक्षा, खेल, व्यापार, नौकरी सामाजिक, राजनीतिक मेंं स्थापित होने की आवश्यकता हैं।
कार्यक्रम के अंतिम में प्रतिभावान मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों का रजिस्टर एवं पेन से सम्मान किया गया।