जान्जगीर-चाम्पा

सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में शामिल होंगे सीएम, 24 को शुभारंभ, डॉ. महंत करेंगे अध्यक्षता
20-Dec-2022 6:40 PM
सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में शामिल होंगे सीएम, 24 को शुभारंभ, डॉ. महंत करेंगे अध्यक्षता

प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर, 20 दिसंबर। पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में प्रारंभ होगा।

23  से 27 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय महामहोत्सव के उद्घाटन समारोह में 24 दिसंबर को विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले,नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, रामकुमार यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, सौरभ सिंह विधायक अकलतरा, केशव चंद्रा विधायक जैजैपुर, श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़, मोतीलाल देवांगन अध्यक्ष हथकरघा एवं बुनकर संघ, चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक, शशिकांता राठौर सदस्य राज्य महिला आयोग, मंजू सिंह सदस्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, रमेश पैगवार सदस्य छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग, यनीता यशवंत चंद्रा अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर , भगवानदास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे।

18 दिसंबर को राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकातकी जिसमें उन्होंने महोत्सव में आने के लिए सहमति प्रदान किया।

प्रतिनिधिमंडल में हरदेव टंडन, राजू सूर्यवंशी, ए.आर. सूर्यवंशी, जी.पी. ताम्रकार, राजेश ढोसले, एस.एस. गायकवाल, रामअवतार डाहरे एवं पुष्पेंद्र सिंहश्रे सहित अन्य सदस्य गण शामिल थे।

महामहोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शामिल होने की जानकारी होने पर जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महामहोत्सव स्थल का निरीक्षण करने के लिए सूर्यांश प्रांगण सिवनी पहुंचे जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

24 दिसंबर को शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बिलासपुर, रायगढ़ एवं सूर्यांश धाम खोखरा से मोटरसाइकिल रैली महामहोत्सव स्थल पहुंचेगी। शुभारंभ के पश्चात तैयार कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 24 दिसंबर को शाम आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें शुजालपुर मध्यप्रदेश के गोविंद राठी के संचालन में कवि कविता पाठ करेंगे।

द्वितीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान, युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। महामहोत्सव के अंतिम दिवस 26 दिसंबर को समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष ‘शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा’ ‘सूर्यांश धाम खोखरा’ से निकल कर महा महोत्सव स्थल च्च्सूर्यांश विद्यापीठ सिवनीज्ज् तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगे। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह किया जाएगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 23, 24, 25 एवं 26 एवं 27 दिसंबर को आयोजित महामहोत्सव में मेला स्थल पर विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों एवं शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टालों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्टाल लगाया जाएगा जिसका लाभ महा महोत्सव में आये ग्रामीण जन ले पाते हैं। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण ओडिशा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news