जान्जगीर-चाम्पा

जांजगीर-चांपा, 20 दिसम्बर। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 5 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम पचेड़ा निवासी श्री इमरान मोहम्मद की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता नजीर मोहम्मद, ग्राम धुरकोट निवासी श्री बिहारी लाल की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती सफेद बाई , तहसील बलौदा के ग्राम खिसोरा निवासी श्रीमती बैजंती बाई के गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति प्रहलाद श्रीवास, तहसील पामगढ़ के ग्राम बोहारडीह निवासी श्रीमती फिरतीन बाई की लू लगने से मृत्यु होने पर उनके पति रामकिशुन लोहार एवं तहसील अकलतरा के ग्राम पचरीदल्हा निवासी श्री पिताम्बर धनुहार के सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती कुमारी बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।