जान्जगीर-चाम्पा

हसदेव नदी में नहाते छात्रों की डूबने से मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,22 दिसंबर। पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों का आज अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। दो युवा किशोरों के निधन से पूरे नगर में शोक की लहर है। ज्ञात हो कि एक छात्र की लाश हसदेव नदी में बुधवार की शाम को मिली, वहीं दूसरे छात्र की लाश आज सुबह मिली।
आत्मानंद स्कूल प्रबंधन द्वारा बलौदा से 4 किमी दूर माँ सराई श्रृंगार देवी धाम डोंगरी में पिकनिक का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए रखा गया था, लेकिन ये छात्र स्कूल न जाकर अपने पुराने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के दोस्तों के साथ पहले खिसोरा खमदेश्वरी पहाड़ जाने के लिए निकले और वहां पहुंच कर वहीं से अपना प्लान चेंज कर देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंच गए और वहां यह हादसा हुआ।
पिकनिक मनाने गए 8 दोस्त में 2 छात्र लापता हो गए थे। शाम 5.30 बजे एसडीआरएफ की टीम को एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव नदी के बीच से मिला,वहीं दूसरे छात्र दिव्यांश कटकवार का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था। दिव्यांश के परिजनों की बेचैनी बढ़ रही थी, और अंधेरा भी हो गया था, हालांकि प्रशासन की ओर से नदी में जहां बच्चों की तालाश की जा रही थी फिर भी वहां एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के जवान तलाश में लगी थी शाम 6.30 बजे रेस्क्यू बंद कर वापस आए।
आज सुबह देवरी से एसडीआरएफ के मेजर का फोन आया कि दिव्यांश का शव गहरी नदी के खोह से बाहर तैर रही है, जिसे बाहर निकाल कर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पीएम कर परिजनों को सुपुर्द किया। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ मवेशी बाजार स्थित मुक्ति धाम में किया गया। इस घटना से नगर में शोक का माहौल है।