कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 दिसंबर। मामूली विवाद पर पिता की हत्या करने वाले आरोपी को थाना झलमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना झलमला में प्रार्थी रोहित धुर्वे ग्राम दरिया थाना झलमला जिला कबीरधाम ने 24 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 दिसंबर को रात्रि लगभग 7 बजे मेरे पिता सालिक राम धुर्वे (45 वर्ष) के द्वारा मेरे भाई मोहित धुर्वे उम्र 21 वर्ष के पास आए और शराब पीने के लिए मांगने लगे, तब भाई मोहित धुर्वे ने शराब देने से मना किया तो दोनों में वाद विवाद गाली गलौज होने लगा, तभी भाई मोहित धुर्वे आवेश में आकर पिता सालिकराम को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और घर में रखे कुदाली को लेकर आया और पिता सालिक राम को आज तुम्हे नहीं छोडूंगा बोलकर अपने हाथ में रखे कुदाल से पिता सालिक राम के सिर के पिछे तरफ और दाहिने पैर में मारा जिससे पिता सालिक राम का मौके में ही मृत्यु हो गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी झलमला के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक श्री सुनील खेस के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना होकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दौरान विवेचना के आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी मोहित धुर्वे उम्र 21 वर्ष से पूछताछ करने पर अपने पिता सालिकराम धुर्वे का हत्या करना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर हत्या में प्रयुक्त कुदाली को आरोपी के द्वारा गवाहों के समक्ष पुलिस टीम को बरामद कराया गया।
जिसे पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।