कोरिया

जलजीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन, फिर भी पानी के लिए जद्दोजहद
26-Dec-2022 2:33 PM
जलजीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन, फिर भी पानी के लिए जद्दोजहद

बैकुंठपुर तहसील के ज्यादातर गांवों का हाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 दिसंबर।
केन्द्र सरकार की जलजीवन मिशन के तहत पीने के लिए घर घर नल कनेक्शन देने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया जा रहा है इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पीने पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में काफी लापरवाही बरती जा रही है। घरों के सामने नल तो लगा दिया जा रहा है, परन्तु यह सिर्फ शो पीस बन कर रह गए है। बैकुंठपुर तहसील के ज्यादातर गांवों का ऐसा ही हाल है। 

कोरिया जिले के दूरस्थ क्षेत्रों की बात छोड़ दी जाए तो जिला मुख्यालय से कुछ किमी की दूरी पर बिलासपुर मुख्य मार्ग किनारे स्थित ग्राम मनसुख में लोगों को पेयजल के लिए मशक्कत करना पड रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम मनसुख में एक हैंडपंप में काफी भीड पेयजल के लिए लगती है और दूर के ग्रामीण भी हैंडपंप तक पेयजल के लिए पहुंच रहे है। इस तरह प्रतिदिन ग्रामीणों केा पेयजल के लिए दूर तक जाना पड़ता है। यहां पाईप लाईन पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गयी है, लेकिन चालू नहीं किया गया है सिर्फ पाईप लाईन बिछाकर कई जगहों पर प्वाईंट खड़ी कर दी गई। 

पाईप लाईन से पानी ही नहीं मिलेगा तो फिर पाईप बिछाने व प्वाईंट लगाने का क्या लाभ। ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं करने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल्द बिछाए गए पाईप लाईन को पानी टंकी से जोड़ कर सप्लाई कर दिया जाता है, तो इस गांव में लोगों को पेयजल के लिए प्रतिदिन हो रही दिक्कतों से छुुटकारा मिल जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में तो और भी ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। लेकिन इसके पूर्व वर्तमान में भी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी के लिए कई योजनाएं संचालित करने के बाद यह हाल बना हुआ हैं आज भी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहां के लोग नदी व ढ़ोढ़ी का पानी पीने को मजबूर है। दूषित जल का लगातार उपयोग करने से कई तरह की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे है।
 

जल जीवन मिशन का कार्य धीमी गति से
जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के लोगों के घर-घर पानी पहुंचाने की योजना है और इस योजना में बड़ी राशि खर्च की जा रही है, लेकिन ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी की सुस्त रवैये के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना का काम सुस्त चाल से चल रहा है।  कई जगह हो पाईप बिछा दिये पर सप्लाई चालू नहीं है। वही कई जगहों पर गढ्ढे खोदकर छोड़ दिये गये है उसमें पाईप बिछायी भी नहीं गयी है वही कई जगहों पर ऐसी हालत है कि पाईप लाईन बिछा दिये और इसके लिए लोगों के घरों तक कनेक्शन भी लगा दिये है, लेकिन पाईप लाईन में पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हो पाया है। इस तरह जल जीवन मिशन के कार्यों की लेट लतीफी के कारण योजना का लाभ ग्रामीण परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। 
 

कई जगहों पर नल जल योजना फेल 
 

जिले के कई ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पूर्व में नल जल योजना से पानी पहुंचाने की योजना भी कई जगहों पर फेल हो गयी है। लाखों खर्च करने के बाद खुद टंकी प्यासी है तो फिर गांव के लोगों को पानी कहा से मिलेगा। पूर्व में नल जल योजना के लिए गांव में पाईप लाईन बिछायी गयी वह आज कई जगहों से टूट फूट गया है जिसका सुधार जानते हुए भी नहीं कराया जा रहा है जिस कारण ग्रामीणों केा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालत तो यह है कि कई जगहों पर पानी टंकी बना ली गई है, लेकिन उसमें पानी ही नहीं भरा जा रहा है और कही पर पाईप लाईन भी पूरे गांव क्षेत्र में नहीं बिछायी गयी है। इस तरह लाखों खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है ओर अब जल जीवन मिशन में बड़ी राशि खर्च कर पानी पहुंचाने की योजना है, लेकिन इसके कार्य की गति बहुत धीमी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news