कोरबा

नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण
27-Dec-2022 4:12 PM
नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 27 दिसंबर।
एनईपी 2020 नई शिक्षा नीति के विषय में शिक्षकों को अवगत कराने प्रचार-प्रसार, शिक्षा, शिक्षण एवं विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाकर सशक्त राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जिले के 248 संकुल के व्याख्याताओं शिक्षकों को पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति के समस्त आयामों पर स्कूली शिक्षा, सेकेंण्डरी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा (डाईट) में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दो चरणों में दिया गया। प्रथम चरण में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक जनपद पंचायत कोरबा, कटघोरा, करतला के 112 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जनपद पंचायत पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा के 104 व्याख्याताओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में अतिथि वक्ता एस.एस. तिवारी भौतिकी विभाग प्रमुख, शास.इ. विश्वेश्वरैया महाविद्यालय थे। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में  संजय पांडे, चंद्रेश दुबे, नित्यानंद यादव, शशिकांत जायसवाल टी.आर. यादव एवं ओम प्रकाश कंवर रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी, व्याख्याता अरविंद शर्मा एवं प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी, व्याख्याता किरणलता शर्मा रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news