कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण के चौथे लहर की आहट के साथ ही सरकार व प्रशासन अलर्ट हो गया है, और इसके पूर्व स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था केा परखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कोरिया जिले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सीएमएचओ डॉ. आरके सेंगर के साथ कोविड प्रबंधन को लेकर मॉकड्रिल कोविड केयर सेंटर कंचनपुर व जिला अस्पताल सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को लेकर किया।
इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि कोरोना के नए वेरियंट को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार इसकी मॉनिटंिरंग कर रही है, उसी के तहत आज मॉकड्रिल किया गया है, कोरिया जिले में स्थित ऑक्सजीन प्लांट, वायरोलॉजी लैब सहित आईसीयू, बेड सभी का जायजा लिया गया, अभी तक कोरिया में नए वेरियंट का केस नहीं सामने आया है।
मंगलवार की सुबह 10.30 बजे कलेक्टर विनय कुमार लंगेेह सीएमएचओ डॉ.आरएस सेंगर के साथ 100 बिस्तरीय कोविड अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कोविड प्रबंधन मरीज के आने पर किस तरह से उन्हें त्वरित गति से भर्ती कर उपचार करना। इसका मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति, बेड पर ऑक्सीजन की स्थिति सहित दवाओं की उपलब्धता को लेकर जांच परख की गयी।
इस दौरान संक्रमित मरीजों से दूसरे मरीजों व स्वयं का बचाव किया तरह से किया जाए। आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है आदि बातों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल किया गया। जानकारी के अनुसार मॉकड्रिल के बाद इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी और तैयार रिपोर्ट उच्च कार्यालयों में भेजी जाएगी इसके बाद देखा जाएगा कि कोविड प्रबंधन की व्यवस्था में क्या कमी रह गयी है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है और संक्रमण के फैलाव की स्थिति में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जांचने के लिए संक्रमण फैलने के पूर्व ही आवश्यक व्यवस्था की जांच की जा रही है ताकि जब संक्रमण फैले तो बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा सके। हालांकि जिले में अभी एक भी केस सामने नहीं आया है और नहीं जिले में एक भी एक्टिव केस है फिर भी कोरोना संक्रमण केा लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर तैयारियों को परखा जा रहा है।
भीड भाड़ जगह पर मास्क पहनने के निर्देश
कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश जारी किए गए है। लेकिन शहर में बाजार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोग अब भी दिए गए निर्देश का पालन रहे है। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही मास्क पहनने का ही।
लोगों को भी संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरी है इसके लिए मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है।
बड़े आयोजनों पर लगे रोक
कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए बड़े आयोजनों पर रोक लगायी जानी चाहिए। कुछ ही दिन में नये साल का जश्न मनाया जाएगा ऐसे अवसरों पर कई जगहों पर लोगों की भीड़ जुटती है इसके लिए कुछ सख्ती बरते जाने की जरूरत है वहीं किसी भी तरह के आयोजन जिसमें अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यदि इस दिशा में लापरवाही बरती जाती है, तो संक्रमण का खतरा बढऩे की संभावना अधिक बढ़ जायेगी।