जान्जगीर-चाम्पा

झपेली में रासेयो शिविर
29-Dec-2022 8:16 PM
झपेली में रासेयो शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 29 दिसंबर। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना कि 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 से 28 दिसंबर तक बलौदा से जांजगीर की ओर 4 किमी दूर पर स्थित ग्राम पंचायत झपेली में हुआ।

प्रथम दिवस ग्राम के सरपंच बृहस्पति बाई कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के प्राचार्या नेत्रप्राभा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बुधवार को दोपहर 2 बजे से सरपंच बृहस्पति बाई कश्यप एवं प्राचार्य  नेत्रप्रभा सोनी की अध्यक्षता  तथा संतोष मरावी, विद्यालय के सह संचालक ख्याति सोनी एवम आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता कश्यप मैडम, पारसनाथ कश्यप, श्यामलाल कश्यप, अनिला कश्यप, सरस्वती कश्यप, गायत्री बाई कश्यप, विष्णु कश्यप जीवनलाल कश्यप एवं ग्राम के विशेष सहयोगी नंदकुमार कश्यप के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम के अगली कड़ी में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस प्रकार विद्यालय के संचालक जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा 7 दिवसीय विशेष में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन पठन किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात शिविर में भाग लेने वाले सभी शिवरार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

इस प्रकार शिविर में विद्यालय से धरमलाल साहू, नीलेश देवांगन, अरुण देवांगन,कुमारी सरिता बरेठ के साथ 7 दिवसीय विशेष शिविर में विद्यालय के विद्यार्थी में,15 छात्र, 18 छात्रा सहित 3 शिक्षिका एवं 2शिक्षक कुल 38 लोगों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news