कोरिया

मानवभक्षी तेंदुए को पकडऩे की तैयारी, पिंजरे में फंसने का इंतजार
30-Dec-2022 4:23 PM
मानवभक्षी  तेंदुए को पकडऩे की तैयारी,  पिंजरे में फंसने का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 30 दिसंबर। मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुवांरपुर परिक्षेत्र में तेंदुए के आंतक से निजात दिलाने वन विभाग अब उसे पकडऩे में जुटा हुआ है। बड़े से पिंजरे में बकरे को रख तेंदुए का पिंजरे में फंसने का इंतजार हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुवंारपुर परिक्षेत्र में तेंदुए को पकडऩे के लिए बीते दो दिन से वन विभाग का अमला पिंजरे को लेकर इधर-उधर घूम रहा है, परन्तु तेंदुआ भी बार-बार अपनी जगह बदल रहा है, गुरुवार को तेंदुआ आरा के जंगल में पाया गया, वहां उसके पगमार्क मिले, जबकि विभाग उसे कहीं और ढंूढ रहा था।

दरअसल, विभाग उस तेंदुए को पकडऩा चाहता है जिसने एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया था, उसके ठीक दूसरे दिन वो फिर गांव पहुंचा और लोगों को दौड़ाया। जिस पर ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने और हो हल्ला होने के कारएा तेंदुआ भाग खड़ा हुआ, उसके एक सप्ताह बाद तेंदुए ने गांव के एक बालक को जबड़े में पकड़ कर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकडऩे का फैसला किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news