कोरिया

अरहर की बंपर पैदावार के आसार
31-Dec-2022 3:20 PM
अरहर की बंपर पैदावार के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 31 दिसंबर।
कोरिया जिले में इस बार अरहर की बंपर पैदावार होने के आसार है। अरहर के 9-9 फीट के पौधों में बेहिसाब फल लगे हुए हैं। किसान भी हैरान हंै कि अरहर की ऐसी फसल उन्होंने कभी नहीं देखी।

कोरिया जिले के गांव-गांव में अरहर की फसल फल्लियों से लदी हुई है। पेड़ो की ऊंचाई 9 फीट है, तो कई पेड़ फल्लियों से लदे होने के कारण झुक चुके हैं। फल्लियों में दाने भरपूर हंै, बैैकुंठपुर जनपद के खैरी ग्राम में ज्यादातर किसानों ने अरहर की खेती की है।
4 एकड़ के खेत में अरहर की खेती करने वाले किसान रामभजन मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष जब फसल की खेती की गई, उस समय पानी ज्यादा नहीं गिरा और बीज को बढऩे का मौका मिला, पानी कम गिरने से बीज गल नहीं पाये, जिससे वो तेजी से तैयार हो गया, वहीं जब फल लगने लगे तब कोहरा नहीं पड़ा जिससे फल में कीड़ों का प्रकोप नहीं हो पाया। इस कारण इस वर्ष अरहर की फसल में चौगुना फायदा दिख रहा है।

किसान नागेश्वर प्रसाद द्विवेदी का कहना कि इस वर्ष अरहर की फसल उम्मीद से कई गुना बढिय़ा हुई है। पौधों की उंचाई देख हम सब हैरान हैं। ऐसा सिर्फ उनके खेतों में हुआ है, ऐसा नहीं है, जिसने भी अरहर की खेती की है ,उसको इससे फायदा दिख रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news