नारायणपुर

कलेक्टर ने छिनारी में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निराकरण के निर्देश
31-Dec-2022 9:11 PM
कलेक्टर ने छिनारी में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 31 दिसंबर। कलेक्टर अजीत वसंत ने शासन की हितग्राही मूलक और विकास मूलक योजनाओं का जायजा लेने आज नारायणपुर जिले की ग्राम पंचायत छिनारी में जन चौपाल लगाई और ग्र्रामीणों का हालचाल जाना। कलेक्टर को ग्रामीण अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद कलेक्टर उनके बीच पहुंचे हैं। अपने कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हुए और खुल कर उनसे बातचीत की।

ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कलेक्टर ने बड़ी आत्मीयता से उनकी मांग एवं उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक, विद्यालय भवन, स्वास्थ्य सुविधा, सडक़, आंगनबाड़ी, पेयजल से संबंधित समस्यायें रखी। जिसके लिए कलेक्टर ने मौके पर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुमारी गंगादई शोरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, एसडीएम जितेन्द्र कुमार कुर्रे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम जांगड़े, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्रामीणों के आग्रह पर गांव में पेड़ की छाया में लगी जनचौपाल में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य, मध्यान्ह भोजन, पेंशन योजना आदि अन्य योजनाओं का लाभ उठायें।

कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि ऐसे युवा जो बांरहवी पास हैं और आर्मी तथा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए नारायणपुर में तीन माह का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, युवा इसका लाभ उठा सकते है। इसके अलावा बैक और रेलवे सहित अन्य परीक्षाओ में भर्ती के लिए प्रतियोगियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणजन गर्भधात्री माताओं का संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। इससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे। चौपाल में कलेक्टर ने आगे कहा कि सरपंच एव सचिव समय समय पर स्कुल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर मानिटरिंग करें।

बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से उन्हे राशन समय पर मिल जाता है। गांव में दो आंगनबाड़ी केन्द्र और एक मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र है। उन्होने जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए नये भवन की मांग की जिसे कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को स्वीकृति प्रक्रिया पुरा करने के निर्देश दिये।

इस दौरान ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केन्द्र, बाजार में शेड निर्माण, झरलपारा में बोर की व्यवस्था, नाले पर चेक डेम निर्माण, अतिथि शिक्षकों का मानदेय समय पर भुगतान करने, धान विक्रय करने हेतु नये उर्पाजन केन्द्र, छोटे फरसगांव में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत् सडक़ निर्माण की मांग की। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

ग्रामीणों ने यही भी बताया कि तेंदूपत्ता के भुगतान में दिक्कत आती है, इस कलेक्टर ने कहा कि लीड बैंक अधिकारी सभी हितग्राहियों के बैंक एकाउंट का आधार लिंक हेतु शिविर लगा कर कार्रवाई पूरा कराएं। इसके अलावा इस क्षेत्र में बैंक सखी को प्रशिक्षित कर हितग्राहियों की भुगतान की सुविधा सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news