जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 2 जनवरी। पच्चीस वर्षों तक माँ भारती सेना में सेवाकर सेवानिवृत होकर वापस लौटे हिंच्छा राम बरेठ का नगर और ग्राम बछौदवासियों ने आत्मीय स्वागत किया।
भारतीय सेना में 25 वर्ष पहले सन 1997 को बार सूबेदार पद पर सेवा में शामिल हुए और 2 जनवरी को 25 साल भारत माता की सेवा में देश और विदेशों में सूडान,दक्षिण अफ्रीका,सहित दीमापुर नागालैंड, कारगिल लेह, उधमपुर, जम्मू कश्मीर, असम, मध्यप्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, तेजपुर आदि जगहों में अपनी मातृभूमि की सेवा की,और दिल्ली से रिटायर्ड कम्पनी हवलदार पद आज सेवानिवृत्त होकर बलौदा पहुंचे, जहां हिंच्छा राम बरेठ के स्कूली मित्र, राजेन्द्र कंवर, रमाशंकर यादव, सुरेन्द्र सोनी, अनूप देवांगन, बछौद ग्राम के परिवारजनों, ग्रामवासियों ने बलौदा नगर के थाना चौक से फूलमाला,बैंड बाजा के साथ स्वागत कर थाना चौक से गृहग्राम तक रैली निकाल कर उनके घर पहुंचाया। इस अवसर पर नगर वासियों ने सेना के जवान का घर वापसी पर अभूतपूर्व स्वागत किया।