कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जनवरी। मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना तरेगांँव जंगल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना तरेगांँव जंगल में प्रार्थिया सुकवारोबाई (60) पंडीयाधरान बांटीपथरा थाना तारेगाँव जंगल जिला कबीरधाम ने 2 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे मैं अपनी बेटी-दामाद के घर गई, जाकर देखा तो मेरी बेटी कमलोबाई खाट पर आपत्ति जनक स्थिति में सोई हुई दिख रही थी एवं दामाद चैनु बैगा दूसरे कमरे में सोया था, तब बेटी को आवाज देने पर नहीं उठी, हिलाकर देखा तो बेटी कमलोबाई की मृत्यु हो गयी थी।
तब दामाद चैनु को उठाकर पूछा तो बताया कि रात्रि करीब 11 बजे के आसपास खाना खाने के बाद हम लोग अपने कमरे में थे, और पत्नी कमलोबाई ने कहा कि तुम दूसरी नई पत्नी बना लो जिस पर मुझे गुस्सा आया और हम दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। तब गुस्सा में आकर मैं उसके गले को दबा के मार दिया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी तरेगांँव जंगल उप. निरीक्षक युवराज साहू के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना होकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दौरान विवेचना के आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त गवाह एवं साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी चैनु बैगा पंडीयाधरान थाना तरेगांँव जंगल से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी कमलोबाई का हत्या करना स्वीकार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।