कोरिया

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के रिटायरमेंट के साथ ही पेंशन भुगतान सहित सभी स्वत्वों के आदेश सौंपे
04-Jan-2023 4:05 PM
कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के रिटायरमेंट के साथ ही पेंशन  भुगतान सहित सभी स्वत्वों के आदेश सौंपे

नए वर्ष में कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की नई मानवीय पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 4 जनवरी।
नववर्ष के साथ जिला प्रशासन ने कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में नवीन मानवीय पहल की है। जिले के विभिन्न विभागों के 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले 4 शासकीय सेवकों को उनके सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ/जी.पी.ओ) समूह बीमा, सामान्य भविष्य निधि, अवकाश नगदीकरण सहित सेवा निवृत्ति पर दिये जाने वाले सभी स्वत्वों के भुगतान आदेश देते हुए पुष्प गुच्छ एवं शाल-श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। 

संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के निर्देशन में जिला कोषालय द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के लिए पहले से ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दें। सेवानिवृत्ति पर वे अच्छी यादें अपने साथ ले जाएं।
शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में मो.अबरार, व्याख्याता शासकीय उच्चतत्तर माघ्यमिक विद्यालय बरदिया, सोहन प्रसाद सिन्हा स्टेनो कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर, धन्नु राम प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खडग़वां एवं  शिव नारायण गोस्वामी एन.एम.ए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना ने अपने अनुभव कलेक्टर के साथ साझा किये और इस संवेदनशील पहल पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में अपर कलेक्टर  भगवान सिंह उईके तथा जिला के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कोषालय अधिकारी वी.जी.उपगड़े ने सेवानिवृत्त होने वालीे कर्मचारियों के कार्यालय प्रमुखों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगामी तीन माह (जनवरी से मार्च 2023) में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी समस्त जिला अधिकारियों को देते हुए उनके पेंशन, सामान्य भविष्य निधि एवं अन्य समस्त स्वत्वों का भुगतान उनके सेवानिवृत्ति के दिन कराने का आग्रह किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news