मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कुसुम को मिला त्वरित इलाज, जनदर्शन के बाद घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
05-Jan-2023 6:36 PM
कुसुम को मिला त्वरित इलाज, जनदर्शन के बाद घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी। जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित जनदर्शन में 15 लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन कलेक्टर पीएस धु्रव के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवेदनों के जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम कुंवारी से जनदर्शन में पँहुचे ज्ञानचंद ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखी। कलेक्टर ने हाल-चाल पूछा तथा परिवार के बारे में पूछे जाने में ज्ञानचंद ने बताया कि उनकी पुत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वो आगे नही पढ़ पाई। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य विभाग को कुसुम के इलाज हेतु निर्देशित किया, जिसके बाद कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज हेतु कुसुम के घर पहुंची और उसकी जांच के साथ आवश्यक दवाइयां दी गई।

कलेक्टर धु्रव ने ज्ञानचंद को शिक्षा की महत्ता के संबंध में बताया और पुत्री को आगे पढ़ाने प्रेरित किया।

तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जल्द ही कुसुम को अच्छी शिक्षा हेतु कॉलेज में भर्ती की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news