कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 जनवरी। नगर पंचायत बोड़ला में शाकंभरी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई पटेल समाज के द्वारा मां शाकंभरी की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें समस्त पटेल समाज के सभी वर्गों के लोग ने बढ़ चढक़र भाग लिया गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शाकंभरी जयंती पर नगर में ने कार्यक्रम रखे गए जिसमें नगर के सभी सामाजिक लोग जिनमें तो सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गए थे
निकाली गई शोभायात्रा
शाकंभरी जयंती के अवसर पर पटेल समाज के लोगों के द्वारा माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के बाद पारंपरिक गड़वा बाजा में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख गलियों से होकर गुजरी शोभायात्रा के साथ मां शाकंभरी की रथयात्रा भी थी कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के पटेल समाज के विजय प पाटिल तुलसी पटेल गंगू पटेल भागवत पटेल अमर पटेल नरेश पटेल पप्पू पाटिल सुशील पाटिल राधे पाटिल अविनाश पाटिल दानी पटेल नरेश पटेल एवं समस्त पटेल समाज के प्रमुख लोक उपस्थित रहे
शाकंभरी जयंती के अवसर पर श्याम लाल पटेल के गाड़ी को मरार पटेल समाज के द्वारा विशेष रूप से सजाया गया मां शाकंभरी माता की चलचित्र को स्थापित कर पूरे वाहन में चारों ओर फल फूल सब्जी और मोर के साथ सजाया गया कार्यक्रम में सबसे पहले बाजा बाजा के साथ जन समुदाय की उपस्थिति रही वही रथ यात्रा के साथ महिलाओं की कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों की आतिशबाजी देखते बनती थी।