कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 7 जनवरी। नगर निगम चिरमिरी के ठेका कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन नहीं दिये जाने को लेकर समाज सेवी चंदन गुप्ता ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में वेतन भुगतान करने की मांग की अन्यथा वे निगम कार्यालय के सामने सांकेतिक रूप से एक दिवसीय आंदोलन नि:शुल्क राशन एवं सब्जी दुकान लगाकर करने की अनुमति प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
अपने ज्ञापन में उन्होने उल्लेख किया है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी के ठेका कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण कर्मियों को अपना परिवार चलाने में बेहद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गयी है कि ऐसे सभी कर्मचारियों को 7 दिनों में वेतन भुगतान कर दिया अन्यथा निगम कार्यालय के सामने नि:शुल्क राशन एवं सब्जी दुकान लगाकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।